संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इश्क़ में एक और मौत

चित्र
सारांश इश्क़ का परिणाम किसी के लिए सुखद होता हैं तो किसी के लिए दुःखद होता तो कोई सिर्फ राधा की तरह इश्क़ करता हैं... इस कहानी की शुरुआत एक यंग लडके सें होती हैं जो जवानी के दौर में अपने सपने साकार करने मुंबई की फ़िल्म इंडस्ट्री में जाता हैं काफ़ी स्ट्रेगल के बाद उसे फ़िल्म इंडस्ट्री की नामचीन हीरोइन के प्रोडक्शन हॉउस में असोसिएट डाइरेक्टर की नौकरी मिल जाती हैं और फिर इश्क़ की कहानी की शुरुआत होती हैं इस कहानी में कैसे होता हैं इश्क़ का इज़हार और क्यों होती हैं तकरार... अंत में लडके को हीरोइन की चिता क्यों जलानी पड़ती हैं कैसे इश्क़ की मौत होती हैं इन्ही सब बातों को जानने के लिए पढ़िए शब्द.In पर इश्क़ में एक और मौत...! में.. 🅰️🅰️🅰️🅰️🅰️🅰️🅰️🅰️🅰️🅰️ # इश्क़ में एक और मौत मैने मेकअप रूम के दरवाजे को नॉक किया था, कि तभी अंदर से लीना मेम की आवाज़ आई.... कौन हैं....? मेम मैं सुमित.... आपको सीन समझाने आया हूं मेम.... ! ओह सुमित अंदर आ जाओ डोर खुला हैं... जी मेम.... इतना कहते ही मै दरवाजे को धकेलता हुआ अंदर दाखिल हो गया था... रूम तक पहुंचने के लिए एक 5×3 की गैलरी थी जिसके आगे चल

किराए की कोख

चित्र
सेरोगेसी कोख का दर्द मैं उसके असली माता-पिता से कभी नहीं मिली और मुझे नहीं पता कि वे लोग कौन हैं. मुझें कब डिलेबरी के लिए लेबर रूम में लें जाया गया ये मुझें नहीं पता तब मैं बेहोश थी कब उन्होंने मेरी कोख से बच्चे को निकाला इसका मुझें कुछ भी नहीं पता इस लिए मैं उस बच्चे की शक्ल भी नहीं देख सकी मुझे ये भी नहीं पता कि वह गोरा था या सावला था मुझे तो यह भी नहीं पता कि वह लड़का था या लड़की जब मुझे होश आया, तो मैंने अपने पति से पूछा था के 'क्या तुमने बच्चे को देखा?  मेरे इस सवाल पर मेरे पति चुप थे हम अस्पताल के प्राइवेट वार्ड के रूम में अकेले थे मेरी डिलेबरी सिजेरीयन से हुई थी. मैं उस वक़्त जितनी उस डिलेबरी पर लाचार थी उतनी उससे पहले हुई दो डिलेबरी पर नहीं थी क्युकि उस वक़्त वो मेरे और मेरे पति के बच्चे थे लेकिन इस बच्चे को नौ महीने अपनी कोख में रखने के बाद भी हम अपना नहीं कह सकते थे क्योंकि मेरी कोख में किसी और का बच्चा पल रहा था वो लोग कौन थे कहां से थे इसका हमें कुछ पता नहीं था क्योंकि मैंने अपनी कोख किसी और के बच्चे को पैदा करने के लिए किराए पर दी थी लेकिन फिर भी वो बच्चा तो